करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए 3 आसान Weight Loss Secrets — बिना हार्ड डाइट के ऐसे घटेगी तेजी से चर्बी!

आज फिट रहने के लिए वजन कम करना हर किसी की जरूरत बन चुका है, लेकिन फास्ट फूड कल्चर छोड़ना, घंटे-भर वर्कआउट और कड़े रुटीन अपनाना हर किसी के आसान नहीं होता। इसी बीच करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने ऐसे 3 आसान और नेचुरल Weight Loss Secrets बताए हैं, जिनसे घर पर रहकर भी आम लोग आसानी से वजन घटा सकते हैं।सबसे खास बात यह है कि इन तरीकों में ना तो ज्यादा खर्चा है, ना डेली लाइफ को उलट-पुलट करने की जरूरत।

weight-loss-secrets-3-things-to-lose-weight-told-by-kareena-nutritionist

आइए जानते हैं वे 3 सरल और असरदार Weight Loss Secret routine diet, जो आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करके फैट बर्निंग को बढ़ाकर वज़न कम करने में मददगार हो सकते हैं।


1. घर का बना खाना—Weight Loss करने में सबसे ज़्यादा मददगार


न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर हमेशा से कहती हैं कि घर के किचन में बना ताज़ा खाना वजन घटाने में सबसे ज्यादा मदद करता है। बाहर का खाना चाहे कितना भी हेल्दी दिखे, उसमें प्रिज़र्वेटिव, ऑयल और हिडन कैलोरीज़ ज्यादा होती हैं जो आपकी सेहत के साथ फिटनेस भी खराब करती है।

  • क्यों है ये तरीका असरदार?
घर का खाना हल्का, पौष्टिक और बैलेंस्ड होता है
पेट ज्यादा देर भरा रहता है
ओवरईटिंग की समस्या कम होती है
बॉडी को असली न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं
अगर आप रोज़ाना दोपहर और रात में घर का खाना खाते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में आपकी बॉडी शेप और ऊर्जा स्तर दोनों में सुधार दिखने लगता है।


2. मिठाई बिलकुल न छोड़ें—बस सही समय और मात्रा सीखें

ये सुनकर हैरानी होगी, पर न्यूट्रिशनिस्ट के Weight Loss Secrets के अनुसार वजन कम करने के लिए मिठाई पूरी तरह छोड़ना जरूरी नहीं हैबल्कि, इसे सीमित मात्रा में खाना शरीर के लिए अच्छा है। खासकर घर के बने मिष्ठान, जैसे—खीर, हलवा, लड्डू आदि।

मीठा कब खाएँ और कितना खाएं
भोजन के बाद थोड़ी सी मात्रा
त्योहारों या स्पेशल मौकों पर
एक्टिव दिन में (जब शरीर ज्यादा एक्टिव रहता हो)
  • इससे फायदा क्या होगा?
अचानक मीठे की क्रेविंग नहीं होगी।
बॉडी शुगर लेवल संतुलित रहेगा।
दिमाग रिलैक्स रहेगा।
ओवरईटिंग से बचाव होगा।
कई तरह की फूड स्टडी बताती हैं कि खाने में थोड़ी मिठास रहने से डाइट लंबा समय तक फॉलो की जा सकती है।

3. खाना अच्छे मूड में और सही माहौल में खाएँ

वजन कम करना सिर्फ डाइटिंग ही नहीं बल्कि सही माइंडसेट की वजह से ही हो सकता है। यही वजह है न्यूट्रीशनिस्ट और डॉक्टर हमेशा यही सलाह देते हैं कि खाना हमेशा शांत और अच्छे माहौल में ही खाना चाहिए

  • क्या यह तरीका कारगर है?
अगर आपके पेट में सही और अच्छा आहार नहीं है तो आपका दिमाग भी सेहतमंद या एक्टिव नहीं होगा
डाइजेशन अच्छा और तेज होता है
शरीर ज्यादा अच्छी तरह न्यूट्रिएंट्स को ग्रहण करता है
तनाव कम होने से बॉडी में फैट स्टोर नहीं होता
  • ऐसा कैसे करें?
खाने के समय मोबाइल/टीवी बंद रखें
धीरे-धीरे चबाएँ
खाते वक्त जल्दीबाजी न करें
ये छोटी-सी आदतें आपके मेटाबॉलिज्म को तंदुरुस्त करती हैं और फैट कम करने की प्रक्रिया को आसान बनाती हैं।


Weight Loss मुश्किल नहीं—बस तरीका सही चुनें

करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट द्वारा बताए गए ये 3 Weight Loss Secrets टिप्स बेहद सरल, सुरक्षित और लाइफस्टाइल में आसानी से शामिल किए जा सकते हैं।
अगर आप बिना स्ट्रिक्ट डाइट या जिम के वजन कम करना चाहते हैं, तो—

  • घर का खाना,
  • सीमित मिठाई, और
  • खाने का सही माहौल

ये तीनों चीजें आपकी Weight Loss Journey routine diet को बहुत आसान बना सकती हैं।इन दी हुई टिप्स को दो से तीन हफ्ते अपनाकर हम खुद अपनी सेहत में फर्क महसूस कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *